Makar Sankranti Essay In Marathi And Hindi For Children: - Hello Guys! Greetings For The Day. Today This Post Is Dedicated To All Children Who Are Lokking For Makar Sankranti Essay In Hindi Language. Many Times Teachers Gave Essay On Indian Festivals. So Here We Are Presenting Makar Sankranti Essay Hindi, Marathi Essay For Children.
Makar Sankranti Essay
Makar Sankranti Essay


The Festival Is Celebrated All Over The India. This Event Is Belong To People Of Hindu Religion. Without Wasting Ant Time I Am Going To Share Makar Sankranti Marathi Essay For Students.

Makar Sankranti Essay In Marathi:-

पतंग , मुक्ताकाश में उडती , सरसराती , लहराती , इठलाती , सुन्दर , सजीली पतंग , कई – कई रंगों की आकर्षक पतंग किसे नहीं लुभाती ? रंगीन कागज का यह नन्हा सलोना आविष्कार कुछ लोगो के लिए समय की बर्बादी हो सकता है | लेकिन आशा और विश्वास की पतंग , आकांक्षा और संकल्प की पतंग तथा प्रेम और स्वप्न की भावुक पतंग हर युग के हर मानव ने उड़ाई है , उड़ा रहा है |


आज भी लितने ही लोग हमारे बीच ऐसे है जिनकी स्मृतियों के विराट समुन्द्र में इस एक पतंग के बहाने बहुत कुछ आलोड़ित होता है | कितनी ही दुर्बल अंजुरियो में वह पतंगमयी अतीत आज भी थरथराता है | किसी ने इसे अपनी मुट्ठी में कसकर भींच रखा है | बार – बार खुलती है मुट्ठी और और एक मीठी याद शब्दों में बंधकर , कपोलो पर सजकर इसी पुराने आकाश पर उचा उठने के लिए बेकल हो जाती है | जब हमने जानने के लिए हथेली पसारी तो कहा संभल सकी वे स्मृतियां ? अंगुलियों की दरारों से फिसलने लगी | सच ही कहा है किसी ने की स्मृतियों को समेटने के लिए दामन भी बड़ा होना चाहिए |

Makar Sankranti Essay In Hindi :-

मकर संक्रांति का त्यौहार हिन्दू मुख्य के मुख्य त्योहारों में से एक तथा नए साल के बाद सबसे शुभ अवसर व दिन मन जाता है ! यह भारतवर्ष तथा नेपाल के सभी प्रान्तों में अलग – अलग नाम बी भांति - भांति के रीति रिवाजो द्वारा भक्ति , उत्साह व संस्कृतिक रिवाजो से धूम धाम से मनाया जाता है |

 मकर संक्रांति के दिन किसान अपनी अच्छी फसल के लिए भगवान् को धन्यवाद देकर , अपनी अनुकम्पा को सदेव लोगो पर बनाये रखने का आशीर्वाद मांगते है इसलिए मकर संक्रांति के त्यौहार को फसलों का त्यौहार व् किसानो का त्यौहार के नाम से भी जाना जाता है !
मकर संक्रांति का शाब्दिक अर्थ
मकर संक्रांति अर्थात मकर = मकर राशी को इंगित करता है जबकि संक्रांति का तात्पर्य – संक्रमण को दर्शाना है !

जिसका शाब्दिक विश्लेषण है की इस दिन सूर्य का एक राशी से दुसरे राशी में प्रवेश होता है | मकर संक्रांति के इस दिन सूर्य खगोलीय पथ का चक्कर लगते हुए मकर राशी में संक्रमण अर्थात प्रवेश करते है ! यह दिन भारतवर्ष में वंसत ऋतू के आने का भी द्योतक मन जाता है !

Post a Comment

 
Top